पुष्पा के मधुर भक्ति संगीत से झूम उठे भक्त
फोटो संख्या : 14 व 15संत वचन से ही जग का कल्याण संभव सतचंडी महायज्ञ के तीसरे दिन हुआ संतांे का समागमपूसा. महायज्ञ नगरी माता सती स्थान मलिकौर में चल रहे श्री श्री 108 सतचंडी यज्ञ के दूसरे व तीसरे दिन हवन के साथ साथ प्रवचन एवं सरस संगीत के दौर में संतों का समागम […]
फोटो संख्या : 14 व 15संत वचन से ही जग का कल्याण संभव सतचंडी महायज्ञ के तीसरे दिन हुआ संतांे का समागमपूसा. महायज्ञ नगरी माता सती स्थान मलिकौर में चल रहे श्री श्री 108 सतचंडी यज्ञ के दूसरे व तीसरे दिन हवन के साथ साथ प्रवचन एवं सरस संगीत के दौर में संतों का समागम हुआ. जिसमें पुष्पा देवी के मधुर भक्ति संगीत से श्रधालु झूम उठे. कथावाचक भरत शरण व्यासजी महाराज के प्रवचन में संपूर्ण जिलावासी ही ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाने से नहीं चुके. इन्होंने अपने कथा अमृत वर्षा में कहा कि एक दिन भी संतों का प्रवचन सुन लेने से मानव का अगला जन्म भी अभिभूत हो जाता है. जिसका प्रभाव एवं धार्मिक लाभ सात जन्मांे तक मिलता रहता है. इधर मामा सती मंदिर परिसर में पूजा व हवन, संकीर्तन से चहल पहल काफी बढ़ी हुई है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने कहा कि यज्ञ में अधिकाधिक आवागमन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से एक सेक्शन पुलिस बल अतिरिक्त मुहैया करा दिया गया है. इसके साथ ही गश्ती दल भी समय समय पर जाते रहेंगे.