भ्रष्टाचार मुक्त समाज हो : तेलागंना कारा महानिदेशक
फोटो : 17समस्तीपुर. समाजिक चेतना अभियान के कार्यक्रम में शहर के मोहनपुर के सेलीब्रेशन हाल में लोगों को संबोधित तेलांगना के कारा महानिदेशक विनय कुमार सिंह ने करते हुए रविवार को कहा कि समाज भ्रष्टाचार मुक्त हो तभी देश का विकास होगा. समाज में लोगों को जागरूकता करने की जरूरत है. सामाजिक चेतना अभियान के […]
फोटो : 17समस्तीपुर. समाजिक चेतना अभियान के कार्यक्रम में शहर के मोहनपुर के सेलीब्रेशन हाल में लोगों को संबोधित तेलांगना के कारा महानिदेशक विनय कुमार सिंह ने करते हुए रविवार को कहा कि समाज भ्रष्टाचार मुक्त हो तभी देश का विकास होगा. समाज में लोगों को जागरूकता करने की जरूरत है. सामाजिक चेतना अभियान के संयोजक देवानंद ने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिये किया गया है. जिसमें अलग अलग क्षेत्र के लोगों को इस कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों ने बुलाया था. साथ ही पुलिस महानिदेशक इस अभियान से जुड़कर देश में प्रभावशाली बनकर अपना योगदान कर सकें. कार्यक्रम का मंच संचालन डा. विनय कुमार, धन्यवाद ज्ञापन कोर्ट के अधिवक्ता रामकिशोर राय, विशिष्ट अतिथि मुकुंद कुमार सिंह भी मंच पर मौजूद थे. सीताराम ठाकुर, रामनारायण सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, अनिल कुमार झा, सदन कुमार ठाकुर, राकेश कुमार ठाकुर, रंजीत कुमार रंभू, प्रो. रमेश झा, वैद्यनाथ शर्मा, डा. मनोरंजन भारती, मिथलेश कुमार अप्पू, विशंभर चौघरी, अधिवक्ता राजीव कुमार, रामनारायण शर्मा, उमेशचन्द्र , माला शर्मा, शिवचन्द्र सहनी सहित अन्य लोग मौजूद थे.