स्टैंड पोस्ट ध्वस्त, चापाकल डेड, नदी का पानी ही सहारा
नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो का हाल: पेयजल की है भारी किल्लत, आम लोगों को हो रही परेशानी रोसड़ा : वार्ड में स्टैंड पोस्ट एवं चापाकल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण बांघ किनारे के लोगों को नदी के पानी पर निर्भर रहना पड़ता है. संपन्न लोग तो अपनी निजी व्यवस्था से जल की […]
नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो का हाल: पेयजल की है भारी किल्लत, आम लोगों को हो रही परेशानी
रोसड़ा : वार्ड में स्टैंड पोस्ट एवं चापाकल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण बांघ किनारे के लोगों को नदी के पानी पर निर्भर रहना पड़ता है. संपन्न लोग तो अपनी निजी व्यवस्था से जल की आपूर्ति पूरी कर लेते हैं लेकिन गरीब एक दूसरे के चापाकल पर निर्भर हैं. करीब दस वर्ष पूर्व गाड़े गये चापाकल की मरमम्त एक बार भी नहीं गयी.
जिस कारण सभी चापाकल धीरे धीरे खराब होते चले गये. आलम यह है की कहीं हेड गायब हैं तो कही पाइप भी उखाड़ लिया गया. वार्ड में लगे स्टैंड पोस्ट की भी यही हाल है. दस वर्ष पूर्व करीब दस स्टैंड पोस्ट थे. जिसका कोई अब अता पता नहीं है. एक स्टैंड पोस्ट शंभू ठाकुर के घर के निकट टूटी फूटी अवस्था में दिखायी देता है. इससे कभी कभार दो चार बूंद पानी टपक जाता है.
इस वार्ड में वाटर सप्लाई का करीब चालीस कनेक्शन हैं. इसमें करीब आधे कनेक्शन से पानी की आपूर्ति अच्छी हो रही है. शेष से एक घंटे मे एक बाल्टी पानी निकल पाता है. वर्तमान में करीब एक सौ कनेक्शन हो गये हैं. इसमें अघिकांश बगैर परमिशन के हैं.
सांसद कोटा से गड़े पांच चापाकल
विगत सात वर्ष पूर्व मनोज सहनी के घर के निकट चापाकल गाड़ा गया था जिसका वर्तमान में हेड गायब है. राधाकांत पूर्वे के घर के निकट गड़े चापाकल वर्तमान मे ट्रेस लेस हैं. लक्ष्मी शर्मा के घर के निकट का चापाकल भी ट्रेस लेस है.
बुटन पासवान के घर के निकट के चापाकल का कोई अता पता नहीं है. वार्ड में कुल दस कुआं हैं. इसमें मुसहरू पंडित एवं प्रभात महतो के घर के निकट के कुएं में नाले के गंदा पानी का रिसाव होने के कारण लोग इसका पानी नहीं पीते हैं.
काली स्थान के निकट, दिनेश नायक एवं सुधीर नायक के घर के निकट का कुआं भी मृत हो गया है. वर्तमान में प्रमोद मिश्र के घर के निकट इंदर नायक के घर निकट प्राथमिक विद्यालय के निकट, तपस्वी बाबा मंदिर परिसर में एवं कबीर आश्रम का कुआं चालू हालत में हैं.
विधायक कोटा से गड़े चापाकल की स्थिति
विगत चार वर्ष पूर्व वार्ड मे इंडिया मार्का चापाकल दो स्थानों पर गाड़ा गया जो पूर्व विधायक गजेन्द्र प्रसाद सिंह के कोटे का था. इनकी अनुशंसा करने के करीब तीन साल बाद उक्त दोनों चापाकल गाड़ा गया परंतु दोनों चापाकल मरम्मती की आस में हैं. इसमें एक चापाकल पार्षद कपिल देव सहनी के घर के निकट हैं तो दूसरा त्रिभुवन ठाकुर के घर निकट.
पूर्व विधायक अशोक कुमार मुन्ना के फंड से दो चापाकल गाड़े गये जिसमें गंगा सहनी के दरवाजे पर एवं ध्रुव मोची के घर के निकट गड़े दोनों चापाकल वर्तमान में ट्रेस लेस हैं. वर्तमान विधायक मंजू हजारी की अनुशंसा पर वार्ड में एक चापाकल दिया गया है परंतु जगह के अभाव में अभी तक विभाग द्वारा नहीं गाड़ा गया.