अंगारघाट में फल विवाद को लेकर महिला को पीटा
समस्तीपुर. जिले के अंगारघाट थाना अंतर्गत अंगार गांव में सोमवार की सुबह आम तोड़ने के विवाद को लेकर एक गुट के लोगों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी. गंभीर अवस्था में महिला का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. पुलिस को दिये फर्द बयान में घायल महिला धर्मेंद्र गिरि की पत्नी रिंकू देवी (30) […]
समस्तीपुर. जिले के अंगारघाट थाना अंतर्गत अंगार गांव में सोमवार की सुबह आम तोड़ने के विवाद को लेकर एक गुट के लोगों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी. गंभीर अवस्था में महिला का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. पुलिस को दिये फर्द बयान में घायल महिला धर्मेंद्र गिरि की पत्नी रिंकू देवी (30) ने कहा है कि सुबह अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी. इसी बीच गांव के ही अशोक गिरि, अंजनी गिरि और अरुण गिरि लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंच गये. साथ ही आम तोड़ने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए जिसके बाद आरोपित छोड़ कर चले गये. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया. जहां उसकी चिकित्सा जारी है. पुलिस का कहना है कि घटना अंगारघाट थाना क्षेत्र का है इसलिए फर्द बयान को विधिवत अंगारघाट थाने की पुलिस को भेजा जा रहा है जो इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई करने में पुलिस की मदद करेगा.