11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सलाहकारों के साथ उपप्रमुख ने भी दिया धरना

फोटो संख्या : 1वारिसनगर. किसान सलाहकारों का धरना-प्रदर्शन ग्यारहवें दिन भी जारी रहा. प्रखंड कृषि कार्यालय के बाहर हो रहे इस धरना-प्रदर्शन स्थल पर सोमवार को प्रखंड उपप्रमुख गिरीश कुमार व राजद के वरिष्ठ नेता जीवछ राय ने पहुंचकर अपना समर्थन देते हुए इसमें सहभागिता निभायी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी ठाकुर ने की. […]

फोटो संख्या : 1वारिसनगर. किसान सलाहकारों का धरना-प्रदर्शन ग्यारहवें दिन भी जारी रहा. प्रखंड कृषि कार्यालय के बाहर हो रहे इस धरना-प्रदर्शन स्थल पर सोमवार को प्रखंड उपप्रमुख गिरीश कुमार व राजद के वरिष्ठ नेता जीवछ राय ने पहुंचकर अपना समर्थन देते हुए इसमें सहभागिता निभायी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी ठाकुर ने की. इनका बताना था कि सलाहकारों का समायोजन बीइडबल्यू या बीएलडबल्यू में करने की मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही मंगलवार को होने वाले खरीफ महोत्सव प्रशिक्षण कार्यशाला को भी प्रभावित करने की बातें कही. इसे सरोज ठाकुर, अभय ठाकुर, राम अमोद ठाकुर, शम्सकमर अंसारी, ध्रुव कुमार, पवन कुमार, नौशाद आलम, बैजनाथ, राकेश, महेश, लालबाबू, संजय, कुमारी अनामिका आदि ने संबोधित किया. बताते चलें कि अपनी मांगों को लेकर जिले के तमाम किसान सलाहकार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इसके कारण कृषि विभाग का अधिकतर कार्य प्रभावित हो रहा है जिसमें इनकी सक्रिय भूमिका होती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें