ढ़ाई हजार एकड़ में धान के पैदावार का लक्ष्य
विद्यापतिनगर. प्रखंड में खरीफ फसल को लेकर जहां किसानों में उत्सुकता बनी है. वहीं सरकारी तौर पर इसके उत्पादन का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है़ अनुदानित मूल्य पर बीज का वितरण को मॉनसून का इंतजार है़ आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस वर्ष 2015-16 के लिये प्रखंड में धान की खेती दो हजार छह […]
विद्यापतिनगर. प्रखंड में खरीफ फसल को लेकर जहां किसानों में उत्सुकता बनी है. वहीं सरकारी तौर पर इसके उत्पादन का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है़ अनुदानित मूल्य पर बीज का वितरण को मॉनसून का इंतजार है़ आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस वर्ष 2015-16 के लिये प्रखंड में धान की खेती दो हजार छह सौ बीस एकड़ में किये जाने का लक्ष्य है़ इसमें संकर धान प्रत्यक्षण सात सौ पचास एकड़ में श्री विधि धान की खेती दो सौ एकड़ में, संकर धान प्रभेद बीज की खेती एक हजार चार सौ एकड़ में,सुगंधित धान की खेती पचास एकड़ में किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ पैडी डोमपेलेट मशीन से धान का प्रत्यक्षण एक सौ एकड़ में व धान के तनावरोधी प्रभेद प्रत्यक्षण एक सौ बीस एकड़ में करने की जानकारी दी गयी है़ इसके अलावा खरीफ फसल में अड़हर, मक्का व दलहन की खेती के लिये भी लक्ष्य का निर्धारण किया गया है़ मक्का व दलहन का अंतरवर्ती प्रत्यक्षण बीस एकड़ में व अरहर की खेती दस एकड़ में करने का लक्ष्य है़ खरीफ फसल के लिये मुख्य मंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के अंतर्गत साठ किसानों का चयन किया जाना है. वही मनियारपुर एवं बंगराहा के दो सौ किसानो को बीज ग्राम योजना का लाभ दिये जाने की बात कही गयी है़ अन्य जानकारी में गैर पारंपरिक क्षेत्रों में मरुआ बीज वितरण बीस एकड़ के लिये किया जाना है़ बीएओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि खरीफ फसल के लिये बीज वितरण का कार्य मॉनसून के आते ही प्रारंभ कर दिया जायेगा़ ऐसे किसान की मांग पर पहले भी वितरण का कार्य शुरू किया जा सकता है.