कैश लिफ्टर को दबोच कर किया पुलिस के हवाले
मोहिउद्दीननगर. स्थानीय मदुदाबाद चौक पर एक कैश लिफ्टर को नगद 50 हजार की राशि लूट कर भागते समय स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. राजाजान निवासी रेल कर्मी रामाशंकर झा जब स्थानीय मदुदाबाद की सेंट्रल बैक की शाखा से उक्त राशि निकाल कर घर को चले थे इसी बीच मदुदाबाद चौक पर […]
मोहिउद्दीननगर. स्थानीय मदुदाबाद चौक पर एक कैश लिफ्टर को नगद 50 हजार की राशि लूट कर भागते समय स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. राजाजान निवासी रेल कर्मी रामाशंकर झा जब स्थानीय मदुदाबाद की सेंट्रल बैक की शाखा से उक्त राशि निकाल कर घर को चले थे इसी बीच मदुदाबाद चौक पर पीछा कर रहा मौके के तलाश में घात लगाये कैश लिफ्टर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया. अपनी योजना को ज्योंहि वह अंजाम देकर भागने की जुगत कर रहा था तो शोर शराबा होने के बाद लोगों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़कर जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया जहां थानाध्यक्ष असगर इमाम के समच्छ उक्त लुटेरे ने कई चौकाने वाली जानकरी दी. इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के अनुसार उक्त युवक वैशाली जिले के विदुपुर थाना का रहने वाला राहुल कुमार मिश्र है जो मोहिउद्दीननगर के टेढ़ी बजार में अपने कई रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस धंधे को अंजाम देने की बात बताया है जो परचुन एवं महिला शृंगार बेचने के धंधे की आड़ मे इस तरह की वारदात को अंजाम देता था. सूत्रों के मुताबिक नालंदा, वैशाली , समस्तीपुर, रोहतास के अलावा प्रदेश के कई जिलों मे उसका यह जाल बिछा है. थानाध्यक्ष असगर इमाम ने बताया कि गिरफ्तार युवक से विस्तृत पूछताछ जारी है. युवक के द्वारा बताये गये निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई मंें जुटी है.