21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण का किया बहिष्कार

वारिसनगर : किसान सलाहकारों का धरना-प्रदर्शन ग्यारहवें दिन भी जारी रहा. प्रखंड कृषि कार्यालय के बाहर हो रहे इस धरना-प्रदर्शन स्थल पर सोमवार को प्रखंड उपप्रमुख गिरीश कुमार व राजद के वरिष्ठ नेता जीवछ राय ने पहुंचकर अपना समर्थन देते हुए इसमें सहभागिता निभायी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी ठाकुर ने की. इनका बताना […]

वारिसनगर : किसान सलाहकारों का धरना-प्रदर्शन ग्यारहवें दिन भी जारी रहा. प्रखंड कृषि कार्यालय के बाहर हो रहे इस धरना-प्रदर्शन स्थल पर सोमवार को प्रखंड उपप्रमुख गिरीश कुमार व राजद के वरिष्ठ नेता जीवछ राय ने पहुंचकर अपना समर्थन देते हुए इसमें सहभागिता निभायी.

इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी ठाकुर ने की. इनका बताना था कि सलाहकारों का समायोजन बीइडबल्यू या बीएलडबल्यू में करने की मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

साथ ही मंगलवार को होने वाले खरीफ महोत्सव प्रशिक्षण कार्यशाला को भी प्रभावित करने की बातें कही. इसे सरोज ठाकुर, अभय ठाकुर, राम अमोद ठाकुर, शम्सकमर अंसारी, ध्रुव कुमार, पवन कुमार, नौशाद आलम, बैजनाथ, राकेश, महेश, लालबाबू, संजय, कुमारी अनामिका आदि ने संबोधित किया. बताते चलें कि अपनी मांगों को लेकर जिले के तमाम किसान सलाहकार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इसके कारण कृषि विभाग का अधिकतर कार्य प्रभावित हो रहा है जिसमें इनकी सक्रिय भूमिका होती थी.

शाहपुर पटोरी. प्रखंड परिसर के ई-किसान भवन में आयोजित होनेवाली खरीफ 2015 कृषक प्रशिक्षण का किसान सलाहकारों द्वारा कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत होते ही किसान सलाहकारों द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, एटीएम एवं लेखापाल को मुख्य दरवाजे पर ताला जड़कर घंटों बंधक बनाये रखा.

प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा काफी मशक्कत के बाद ताला खुलवाया. बगैर सूचना के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र को पंचायत समिति भवन में स्थानान्तरित करने का प्रयास किया गया परन्तु किसान सलाहकारों द्वारा इस दौरान नारेबाजी, प्रदर्शन का दौर चलता रहा.

हंगामे की सूचना मिलने पर एसडीओ प्रखंड कार्यालय पहुंचे एवं किसान सलाहकारों से वार्ता कर उन्हें समझाया. मौके पर जयशंकर प्रसाद, सुदीश प्रसाद, शिव कुमार पासवान, विनोद कुमार, उमेश कुमार, रंजीत शर्मा, रेणु कुमारी, विजय कुमार, सरोज कुमार प्रसाद, पवन कुमार, अरूण प्रभाकर, गरीबनाथ राय, हर्षवद्र्घन, सचिदानन्द सहित पटोरी, मोहनपुर, मोहीउद्दीननगर एवं मोरवा के किसान सलाहकार मौजूद थे. फसल क्षति मुआवजा से अबतक वंचित किसानों ने आंदोलन की राह पकड़ने का मन बनाया है.

उक्त आशय से संबंधित एक ज्ञापन उच्चाधिकारियों को देते हुए पूर्व उपप्रमुख सत्येन्द्र कुमार राय सहित कई किसानों ने ऐलान किया है कि वे आगामी 04 जून को प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना देंगे. पत्र में लिखा गया है कि सैकड़ों किसानों ने फसल क्षति मुआवजा के लिए बैंक पासबुक तथा जमीन की रसीद प्रखंड कार्यालय में जमा कर चुके है परन्तु अबतक उनके खाते में राशि का भुगतान नहीं किया गया है. आवेदन देनेवालों में वीजेन्द्र कुमार राय, उमेश राय, विनोद कुमार पासवान, शत्रु सहनी, देवनन्दन चौधरी, रामाकान्त चौधरी आदि शामिल हैं.

समस्तीपुर : किसान सलाहकारों के द्वारा प्रखंड के इ किसान भवन में 11वें दिन सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा. अध्यक्षता विजय कुमार दास ने की. वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाती है हड़ताल अनवरत जारी रहेगा. वक्ताओं ने राज्य सरकार के द्वारा किसान सलाहकारों के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया. मुख्य मांगा में वीएलडब्लू/वीइडब्लू में समायोजन करने की मांग की. मौके पर मनोज कुमार, राकेश कुमार, प्रेमशीला, प्रीति कुमारी, सुवंश कुमार, प्रेमशीला, मीरा, मनोज, संतोष पंडित, हेम प्रभा, जटाशंकर प्रसाद, वसंत कुमार राय, अरविंद कुमार पासवान आदि मौजूद थे.

दलसिंहसराय : किसान भवन परिसर में सोमवार को मांग को लेकर आंदोलनरत किसान सलाहकार धरना प्रदर्शन जारी रहा. जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के बीच रात दिन काम करने वाले किसान सलाहकारों की स्थिति बधुंआ मजदूरों जैसी है़ उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें