संविदाकर्मियों के आंदोलन का समर्थन करेगा गोपगुट

समस्तीपुर. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करेगा. यह निर्णय संगठन की आपात बैठक में मंगलवार को लिया गया. अध्यक्षता ध्रुव कुमार ने की. संचालन विनय ठाकुर ने किया. संबोधित करते हुए जिला मंत्री अजय कुमार ने कहा कि संगठन ठेका, मानदेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 6:05 PM

समस्तीपुर. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करेगा. यह निर्णय संगठन की आपात बैठक में मंगलवार को लिया गया. अध्यक्षता ध्रुव कुमार ने की. संचालन विनय ठाकुर ने किया. संबोधित करते हुए जिला मंत्री अजय कुमार ने कहा कि संगठन ठेका, मानदेय व निजीकरण जैसी सरकारी नीतियों का आरंभ से विरोध करती आ रही है. इसलिए संविदाकर्मियों को सरकारी सेवा में नियमित करने की मांग लगातार बिहार सरकार से की जाती रही है. यही वजह है कि संविदाकर्मियों की ओर से आरंभ किये गये आंदोलन का संगठन ने शत प्रतिशत समर्थन करने का फैसला किया है. इन्होंने कहा कि आगामी पांच जून तक सरकार संगठन के नेताओं के साथ सम्मानजनक वार्ता कर इनकी मांगों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाये. अन्यथा सरकारी कामकाज को ठप कर सड़क पर उतरने से भी परहेज नहीं किया जायेगा. मौके पर संयुक्त मंत्री जितेंद्र कुमार, प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार, विनोद कुमार दास, लाल बहादुर दास, शोभा कुमारी, ओम प्रकाश राज, मो. शाहिद, संजय कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version