मोहनपुर. गंगा नदी में मंगलवार को एक किशोर डूब गया जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है. प्रखंड क्षेत्र के धरणीपट्टी पश्चिमी गंाव के निवासी शिक्षक बैद्यनाथ शर्मा का पुत्र अपने दो अन्य भाइयों के साथ गंगा नदी में स्नान करने गया था. आज जेठ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए जुटी भीड़ के बीच 12 वर्षीय किशोर नदी में स्नान करने के लिए जैसे ही घुसा, उसको पानी की गहराई की थाह नहीं मिला. वह जब कुछ देर तक अपने भाइयों को नहीं देखा तो भाइयों ने शोर मचाया. वहां के स्थानीय लोगों एवं मल्लाहों ने नदी के गहराइयों में जाकर उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं मिल सका. वह जिस विद्यालय में पढ़ता था उसी के करीब डूब गया. इससे पहले भी वहां डूबकर मरने की कई घटनाएं घट चुकी है. उसी घाट पर धरणीपट्टी पश्चिमी पंचायत के वार्ड सदस्य राजदेव पासवान की तीन साल पहले डूबने से मौत हो गयी थी. बहरहाल किशोर के डूबने से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबा किशोर लापता
मोहनपुर. गंगा नदी में मंगलवार को एक किशोर डूब गया जिसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है. प्रखंड क्षेत्र के धरणीपट्टी पश्चिमी गंाव के निवासी शिक्षक बैद्यनाथ शर्मा का पुत्र अपने दो अन्य भाइयों के साथ गंगा नदी में स्नान करने गया था. आज जेठ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में स्नान […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है