कार्यकर्ता सम्मेलन को ले भाजपा की बैठक
उजियारपुर. भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन पर विचार विमर्श के लिए मंगलवार को स्थानीय भगवानपुर कमला गांव स्थित पंडित मदनकान्त झा संस्कृत कालेज परिसर में मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मंडल अध्यक्ष यशवंत कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने 20 हजार की संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी […]
उजियारपुर. भाजपा की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन पर विचार विमर्श के लिए मंगलवार को स्थानीय भगवानपुर कमला गांव स्थित पंडित मदनकान्त झा संस्कृत कालेज परिसर में मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मंडल अध्यक्ष यशवंत कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने 20 हजार की संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार विमर्श किया. सम्मेलन 18 जून को आयोजित की गयी है. इसमें प्रत्येक पंचायत से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जुटाने के लिए मंडल स्तरीय नेताओं को दायित्व सौंपा गया. साथ ही गावपुर योगी चौक, धमुआ चौक, सातनपुर चौक, आजाद चौक, उजियारपुर स्टेशन चौक आदि विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार बनावाने का निर्णय लिया गया. मौके पर ललन प्रसाद सिंह, सुनिल चौधरी, प्रमेश कुशवाहा, सोनेलाल बैठा, सुबालाल सहनी, सत्यदेव सहनी, सुजय पांडेय, रविन्द्र प्रसाद मधुकर, नीतेश कुमार, उर्फ पिन्टु चौधरी आदि मौजूद थे.