गृहरक्षकों ने धरना देकर की नारेबाजी
/रफोटो संख्या : 7समस्तीपुर. राज्यव्यापी आहृवान पर पांच सूत्री मांगों के समर्थन में गृहरक्षक 20 वें दिन बुधवार को भी धरना दिया. जिला समादेष्टा कार्यालय परिसर में धरना में मौजूद गृहरक्षकों ने संघ के जिलाध्यक्ष कामेश्वर राय के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की. मौके पर उपस्थित बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला सचिव […]
/रफोटो संख्या : 7समस्तीपुर. राज्यव्यापी आहृवान पर पांच सूत्री मांगों के समर्थन में गृहरक्षक 20 वें दिन बुधवार को भी धरना दिया. जिला समादेष्टा कार्यालय परिसर में धरना में मौजूद गृहरक्षकों ने संघ के जिलाध्यक्ष कामेश्वर राय के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की. मौके पर उपस्थित बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला सचिव कैलाश झा ने कहा कि छह जून को पटना में केंद्रीय समिति, रज्य के डेलीगेट आदि मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो नौ जून को गृहरक्षक अपने परिवार के साथ पटना पहंुच कर विधि व्यवस्था को ठप कर देंगे. आंदोलन में जिला उप सचिव रामप्रीत राय, देवनानंद झा, राम उद्गार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, वृजनंदन सिंह, राम कुमार पाठक, अरुण कुमार शर्मा, अमर नाथ झा, अशोक कुमार पोद्दार, महेश्वर महतो, सत्य नारायण राय, राम बाबू झा आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि गृहरक्षकों की मुख्य मांगों में बिहार गृहरक्षा वाहिनी अधिनियम 1947 में संशोधन कर समान कार्य का समान सुविधा, सेवानिवृत्ति पर जीवन यापन भत्ता, 58 से 60 उम्र सीमा करने आदि शामिल हैं.