जनकल्याण सेवा ट्रस्ट ने करायी गरीब बच्ची की शादी

/रफोटो संख्या : 18वारिसनगर. जनकल्याण सेवा ट्रस्ट वारिसनगर के सौजन्य से ट्रस्ट कार्यालय पर बहेरी प्रखंड के मखनाहा गांव के एक गरीब लड़की की शादी करायी गयी. मखनाहा के सहदकव सहनी की पुत्री सुशीला कुमारी की शादी हायाघाट के हरिहर निवासी विन्दे सहनी के पुत्र राजेश कुमार के संग धूमधाम से संपन्न कराया गया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 7:05 PM

/रफोटो संख्या : 18वारिसनगर. जनकल्याण सेवा ट्रस्ट वारिसनगर के सौजन्य से ट्रस्ट कार्यालय पर बहेरी प्रखंड के मखनाहा गांव के एक गरीब लड़की की शादी करायी गयी. मखनाहा के सहदकव सहनी की पुत्री सुशीला कुमारी की शादी हायाघाट के हरिहर निवासी विन्दे सहनी के पुत्र राजेश कुमार के संग धूमधाम से संपन्न कराया गया. मौके पर मौजूद ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश कुमार सहनी का बताना था कि ट्रस्ट गरीब निसहाय लड़कियों की शादी के लिए पिछले दो वषार्ें से कार्यरत है. इनका बताना था कि ट्रस्ट के माध्यम से यह 33 वीं शादी करायी जा रही है. इनका बताना था कि लड़की के वारिसनगर के पेठिया गाछी में रहता था तथा भिक्षाटन कर किसी तरह घर में एक वक्त का भोजन सबों को कराता था. बेटी की शादी वास्ते उसे चिंतित देख ट्रस्ट ने कार्यालय पर हीं रीति रिवाज के संग उसकी शादी संपन्न करवाने का जिम्मा उठाया. मौके पर ट्रस्ट के सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार ठाकुर, वारिसनगर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष रूपा सहनी, ललित पासवान, मो. कलाम, पप्पू कुमार गुप्ता, संजय कुमार ठाकुर, इंदलय राय, विनय कुमार झा, वीरेंद्र राय आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version