महनार-बछवाड़ा सड़क दोहरीकरण में उदासीन है राज्य सरकार : सांसद

/रफोटो संख्या : 20प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरहमारी सरकार की प्राथमिकता आम लोगों से जुड़ी हुई बुनियादी समस्याएं सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा का हल करना है ़ उक्त बातें स्थानीय सांसद नित्यानंद राय ने मंगलवार की शाम मोहिउद्दीननगर विधान सभा स्तरीय बूथ कमेटी की बैठक में कही ़ बूथ स्तरीय बैठक की शुरुआत भदैया-रमैया से करते हुए तेतारपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 7:05 PM

/रफोटो संख्या : 20प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरहमारी सरकार की प्राथमिकता आम लोगों से जुड़ी हुई बुनियादी समस्याएं सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा का हल करना है ़ उक्त बातें स्थानीय सांसद नित्यानंद राय ने मंगलवार की शाम मोहिउद्दीननगर विधान सभा स्तरीय बूथ कमेटी की बैठक में कही ़ बूथ स्तरीय बैठक की शुरुआत भदैया-रमैया से करते हुए तेतारपुर एवं धर्मपुर में समाप्त की. लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए सांसद ने कहा कि अपने संसदीय जीवन के एक वर्ष व्यतीत होने के क्रम में अनेकों जनसमस्याओं को संसद में उठाया और उसे निराकरण के लिए आपके सहयोग से सचेष्ट हुए. इस क्रम में सांसद ने महनार-बछवाड़ा सड़क का जिक्र करते हुए कहा कि राज सरकार के अरियल रवैया के कारण इस पथ का दोहरीकरण अब तक नहीं किया जा सका. बिहार में होने वाली अगली विधान सभा चुनाव में केंद्र सरकार के उपलब्धियों को प्रत्येक मतदाता के घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्त्ताओं का आहृवान किया गया ताकि विधान सभा चुनाव मेंे अगली सरकार एनडीए गंठबंधन की बन सके. भदैया-रमैया में कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय चौधरी एवं मध्य विद्यालय धर्मपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता जयमंगल राय ने की. मौके पर वरीय नेता चंद्रकांत चौधरी, सत्येन्द्र सिंह, पूर्व प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह, भाजयुमो नेता राजकपूर सिंह, हेमंत चौधरी, मंडल अध्यक्ष राज कुमार पाल, धर्मवीर कुंवर, राज किशोर राय, मनोज सिंह, संजीव सिंह, राम बाबू सिंह, पैक्स अध्यक्ष, रामउउगार राय, प्रेमचन्द्र राय, मुखिया बीरचंद्र राय, संजय राय, खेदू राय, रवीश कुमार सिंह, खेदू राय, फूलकांत सिंह, कंचन चौधरी, प्रमोद यादव, शिवशंकर राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version