जनहित के मुद्दों पर सीएम को सौंपा ज्ञापन

मोहिउद्दीननगर. मोहिउद्दीननगर विधान सभा जनहित के मुद्दों पर जदयू प्रदेश किसान संगठन सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को सीएम को एक ज्ञापन सौपा. इस ज्ञापन में सिवैसिंहपुर राजाजान में पावरग्रीड के कायार्े में तेजी धमौन और मटिओर में सब पावर स्टेशन का निर्माण महमद्दीपुर से घटहाटोल सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना या मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 7:05 PM

मोहिउद्दीननगर. मोहिउद्दीननगर विधान सभा जनहित के मुद्दों पर जदयू प्रदेश किसान संगठन सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को सीएम को एक ज्ञापन सौपा. इस ज्ञापन में सिवैसिंहपुर राजाजान में पावरग्रीड के कायार्े में तेजी धमौन और मटिओर में सब पावर स्टेशन का निर्माण महमद्दीपुर से घटहाटोल सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना या मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल करना, हाजीपुर बाजितपुर बांध के कुरसाहा से पतसिया तक कालीकरण सड़क का जीणार्ेद्घार, जौनापुर से डुमरी तक क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण, चापर से मटिऔर के बीच बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण, हाजीपुर से बछवाड़ा के मध्य को राज्य पथ 93 का निर्माण एवं रसलपुर तथा हरदासपुर के बीच गंगा नदी पर पीपा पुल का निर्माण की मांग सौपे गये हैं.

Next Article

Exit mobile version