मारपीट की अलग अलग प्राथमिकी दर्ज
दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के असीनचक गांव में भूमि विवाद को लेकर राम प्रसाद राय की पत्नी गीता देवी व उसके दो पुत्रों गिरीश कुमार राय व संजय राय को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. तीनों की चिकित्सा निजी क्लीनिक में जारी है. इसको लेकर राम प्रसाद राय के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पट्टीदार […]
दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के असीनचक गांव में भूमि विवाद को लेकर राम प्रसाद राय की पत्नी गीता देवी व उसके दो पुत्रों गिरीश कुमार राय व संजय राय को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. तीनों की चिकित्सा निजी क्लीनिक में जारी है. इसको लेकर राम प्रसाद राय के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पट्टीदार उमेश राय, कृष्ण कुमार, रंजना देवी व रुपम कुमारी को आरोपित किया गया है. दूसरी ओर थाना के मधैपुर गांव में रुपयों के लेन देन को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसको लेकर एक पक्ष के अजीत प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कैलाश राय, यशवंत राय, शंभू राय, सियाराम राय व दो अन्य अज्ञात को आरोपित किया है. वहीं दूसरे गुट के यशवंत राय ने दर्ज प्राथमिकी में अजीत प्रसाद, राम दयाल प्रसाद, सुनील प्रसाद व राजू प्रसाद को नामजद किया है. पुलिस मामलों की तहकीकात में जुटी है.