फोटो संख्या : 10मोहनपुर. पर्यावरण बचाने के लिए सुजीत दिन रात एक किये हुए हैं. पर्यावरण की रक्षा कैसे की जाय इसी के साथ सुजीत की दिन की शुरुआत होती है. अब तक सैंकड़ों फलदार, छायादार पौधे बांटे और पर्यावरण संरक्षण का अभियान चलाया. मोहनपुर से बेटी और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश पूरे देश में पहुंचाने वाले सुजीत भगत को विगत चार अप्रैल को प्रतिष्ठित दुखई राम सिंह को स्मृति पुरस्कार मिला है. सामूहिक विवाह सेवा समिति की तरफ से सामाजिक सेवा के क्षेत्र में किये जाने वाले महत्वपूर्ण कायार्ें के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है. यह विशिष्ट है कि सुजीत बिहार के पहले युवक हैं जिन्होंने यह पुरस्कार प्राप्त किया है. सामूहिक विवाह के मौके पर नवदंपतियों को सुजीत ने फलदार पौधे देकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प कराया. बिहार और उतर प्रदेश समेत कई राज्यों में यह पर्यावरण सेवी चर्चित हो रहा है.
पर्यावरण सुरक्षा में जुटे सुजीत
फोटो संख्या : 10मोहनपुर. पर्यावरण बचाने के लिए सुजीत दिन रात एक किये हुए हैं. पर्यावरण की रक्षा कैसे की जाय इसी के साथ सुजीत की दिन की शुरुआत होती है. अब तक सैंकड़ों फलदार, छायादार पौधे बांटे और पर्यावरण संरक्षण का अभियान चलाया. मोहनपुर से बेटी और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश पूरे देश में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है