नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर कलाकारों ने यात्रियों को किया जागरुक
फोटो संख्या : 1समस्तीपुर. रेलवे जंकशन पर गुरुवार को कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. इसके माध्यम से आम लोगों और रेल यात्रियों को समपार फाटक पार करने और रेल यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति सजग किया. हमराही सांस्कृतिक संस्था बेगूसराय के कलाकारों ने प्रस्तुति के माध्यम से ट्रेनों में नशाखुरानी […]
फोटो संख्या : 1समस्तीपुर. रेलवे जंकशन पर गुरुवार को कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. इसके माध्यम से आम लोगों और रेल यात्रियों को समपार फाटक पार करने और रेल यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति सजग किया. हमराही सांस्कृतिक संस्था बेगूसराय के कलाकारों ने प्रस्तुति के माध्यम से ट्रेनों में नशाखुरानी के प्रति सजग रहने, तोड़फोड़, ज्वलनशील पदार्थ को लेकर यात्रा करने से होने वाली घटनाओं के अलावा स्टेशन परिसर में लावारिस वस्तुओं, बिना टिकट यात्रा करने, बिना बुक सामान किये सामग्री ले जाने के कारण होने वाली परेशानियों और घटनाओं का मंचन कर लोगों में सुरक्षित यात्रा करने का संदेश भर गये. इस क्रम में कलाकारों ने जीवन के मूल्यों पर भी प्रस्तुति दी. नाटक मंचन में आकाश, ओम, राजीव, गंगा पासवान, अमित, प्यारे, छोटू कुमार शामिल थे. मौके पर सुमन भारती, डॉ के चांद, स्टेशन अधीक्षक सतीश चंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रसाद, संजीव कुमार, हरेकृष्ण ठाकुर आदि मौजूद थे.