धान उत्पादन के लिए लक्ष्य निर्धारित
मोहिउद्दीननगर. जहां एक ओर कृषि विभाग किसानों को बेहतर प्रशिक्षण देकर खरीफ उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रहा है वहीं इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में धान की खेती के लिए 3200 एकड़ में आधिकारिक तौर पर लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रबी उत्पादन बेहतर नहीं होने के कारण किसानों में खरीफ फसल को लेकर उत्सुकता […]
मोहिउद्दीननगर. जहां एक ओर कृषि विभाग किसानों को बेहतर प्रशिक्षण देकर खरीफ उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रहा है वहीं इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में धान की खेती के लिए 3200 एकड़ में आधिकारिक तौर पर लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रबी उत्पादन बेहतर नहीं होने के कारण किसानों में खरीफ फसल को लेकर उत्सुकता बनी हुई है परन्तु मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने इस बार वर्षा कम होने की घोषणा ने किसानों के दिन और रातों की चैन चुराकर चिंता की स्पष्ट लकीर माथे पर खींचनी शुरू कर दी है. जून महीना प्रारंभ होते ही किसानों की टकटकी प्रखंड कृषि कार्यालय की ओर लगी है कि कब इसके लिए अनुदानित दर पर धान एवं अन्य खरीफ फसलों के बीज का वितरण की तिथि कब निर्धारित की जाती है. कृषि समन्वयक अनिल कुमार साह के मुताबिक इस वर्ष 2015-16 के लिए श्रीविधि से 355 एकड़, शंकर धान प्रत्यक्षण 2600 एकड़, मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना के तहत सामान्य बीज के लिए 90 एकड़, पैडी ट्रांसप्लांटर के द्वारा 120 एकड़ जीरो टिलेज के द्वारा 45 एकड़ इसके अतिरिक्त अरहर, मक्का व दलहन की खेती के लिए भी लक्ष्य निर्धारित की गयी है. बीएओ नवल किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मड़ुआ बीज का प्रत्यक्षण 20 एकड़ के लिए किया जाना है. वहीं प्रखंड क्षेत्र में दो बीज ग्रामों के लिए चयन की प्रक्रिया शीघ्र किया जा रहा है. मॉनसून के दस्तक के पूर्व किसानों के बीच शीघ्र ही सर्वेक्षणोपरांत बीज वितरण का कार्य संपन्न किया जायेगा.