होमगार्ड की हड़ताल से फायर ब्रिगेड सेवा ठप
फोटो संख्या : 12अनुमंडल में दो अग्निशमन वाहन कर रहा कर्मियों का इंतजारदलसिंहसराय. अनुमंडल के तीन प्रखंडों दलसिंहसराय, उजियारपुर व विद्यापतिनगर में होने वाली अगलगी की घटनाओं से बचाव को लेकर मुख्यालय में दो अग्निशमन वाहन उपलब्ध हैं. मगर लोगों को यह सुविधा करीब बीस दिनों से नहीं मिल पा रही है. इसकी वजह अग्निशमन […]
फोटो संख्या : 12अनुमंडल में दो अग्निशमन वाहन कर रहा कर्मियों का इंतजारदलसिंहसराय. अनुमंडल के तीन प्रखंडों दलसिंहसराय, उजियारपुर व विद्यापतिनगर में होने वाली अगलगी की घटनाओं से बचाव को लेकर मुख्यालय में दो अग्निशमन वाहन उपलब्ध हैं. मगर लोगों को यह सुविधा करीब बीस दिनों से नहीं मिल पा रही है. इसकी वजह अग्निशमन ड्यूटी में तैनात 11 होमगार्ड जवानों के हड़ताल पर चले जाने को लेकर कर्मियांे का नहीं होना बताया गया है. सिर्फ एक स्थायी इंचार्ज ड्यूटी कर पाने में अपनी असमर्थता जताते हैं. इससे अग्निकांडों पर नियंत्रण मुश्किल हो रहा है. इसका ताजा उदाहरण दलसिंहसराय के नवादा व उजियारपुर के बेलारी गांव में बुधवार को हुए अग्निकांडों में दलसिंहसराय अनुमंडल मुख्यालय से अग्निशमन दस्ते का नहीं पहुंच पाना है. प्रखंड परिसर में खड़े फायर ब्रिगेड दस्ते के इंचार्ज मन्नू राम ने बताया कि दस्ते में उनको लेकर कुल 12 कर्मी हैं जिनमें 11 होमगार्ड हंै लेकिन सभी होमगार्ड अपनी मांगों को लेकर 15 मई से हड़ताल पर चले गये हैं. ऐसी स्थिति में उनसे अकेले दो-दो वाहनांे का काम कैसे हो सकता है. दूसरी तरफ अनुमंडल अस्पताल में तैनात पांच होमगार्ड के भी हड़ताल में होने से सुरक्षा व्यवस्था में कठिनाई हो रही है.