पर्यावरण संतुलन ने बदली पंचायत की तसवीर
फोटो संख्या : 15विद्यापतिनगर. प्रखंड का सवार्ेंतम पंचायत हरपुर बोचहा पर्यावरण संतुलन को लेकर अन्य पंचायतों के लिये अनुकरणीय है़ हजारों पौधरोपन, जल निकासी व जल संचय की पूरी हुई योजना फलाफल हो रहा है़ पर्यावरण संतुलन को लेकर किये गये कार्य से हजारों परिवार में खुशी का संचार हुआ है़ मुखिया प्रेम शंकर सिंह […]
फोटो संख्या : 15विद्यापतिनगर. प्रखंड का सवार्ेंतम पंचायत हरपुर बोचहा पर्यावरण संतुलन को लेकर अन्य पंचायतों के लिये अनुकरणीय है़ हजारों पौधरोपन, जल निकासी व जल संचय की पूरी हुई योजना फलाफल हो रहा है़ पर्यावरण संतुलन को लेकर किये गये कार्य से हजारों परिवार में खुशी का संचार हुआ है़ मुखिया प्रेम शंकर सिंह ने 6500 एकड़ जल प्लावित भू भाग व सूखाग्रस्त क्षेत्र को हरा भरा कर सैंकड़ों घरों में जीविका के साधन मौजूद कर दिये हैं़ डुमरदह चौर जो हजारों परिवार के लिये अभिशप्त था वहां पर्यावरण संतुलन का कार्य करा उसे वरदान तुल्य बना दिया़ चौर में सड़क किनारे हजारों पौधे लगाये गये़ जल संचय के लिये बड़े बड़े तालाब खुदवाये व जल निकासी के लिये पक्के नाला निर्माण ने पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा ही नहीं दिया हजारों परिवार को निवाला भी देने का काम कर रहा है.