आमसभा में सहायिका चयनित

वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के सतमलपुर स्थित आंगनबाडी केंद्र संख्या 170 पर गुरु वार को आमसभा आयोजित कर सहायिका का चयन किया गया. वार्ड सदस्य लुखिया देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस आमसभा में पूर्व से जमा चार आवेदन पर विचार करते हुए उषा देवी का चयन वरीयता के आधार पर किया गया. मौके पर सीडीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 6:04 PM

वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के सतमलपुर स्थित आंगनबाडी केंद्र संख्या 170 पर गुरु वार को आमसभा आयोजित कर सहायिका का चयन किया गया. वार्ड सदस्य लुखिया देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस आमसभा में पूर्व से जमा चार आवेदन पर विचार करते हुए उषा देवी का चयन वरीयता के आधार पर किया गया. मौके पर सीडीपीओ कुमारी प्रगति, महिला पर्यवेक्षिका अर्चना रानी, पूर्णिमा कुमारी, राजेश कुमार, श्रवण कुमार, पंच रामविलास महतो, जिला पार्षद अफरोज अहमद, वसीम राजा, दिनेश्वर राय, मो. आरिफ हुसैन आदि मौजूद थे.दलसिंहसराय : प्रखंड के हरिशंकरपुर पंचायत के वार्ड 12 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 264 के लिये गुरुवार को आमसभा में ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगा विरोध जताया. ग्रामीण सीताराम पासवान, सतन पासवान, जागो पासवान, उमेश पासवान समेत अन्य ने बताया कि चयन में अनियमितता बरतते हुए पूर्व से पहले स्थान के अभ्यर्थी की जगह मनमानीपूर्ण तरीके से दूसरे अभ्यर्थी का चयन किया गया है. इसको लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version