सर्विस सेंटर पर होती रही धक्का मुक्की

फोटो संख्या : 5समस्तीपुर. आम लोगों की सुविधा के लिए खोले गये कॉमन सर्विसेज सेंटर अब उद्देश्यों पर खरा उतरता हुआ प्रतीत हो रहा है. समाहरणालय परिसर में स्थित सेंटर कार्यालय के बाहर गुरुवार को पहचान पत्र बनवाने के लिए आम लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. इसके कारण सुबह से ही धक्का मुक्की की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 6:04 PM

फोटो संख्या : 5समस्तीपुर. आम लोगों की सुविधा के लिए खोले गये कॉमन सर्विसेज सेंटर अब उद्देश्यों पर खरा उतरता हुआ प्रतीत हो रहा है. समाहरणालय परिसर में स्थित सेंटर कार्यालय के बाहर गुरुवार को पहचान पत्र बनवाने के लिए आम लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. इसके कारण सुबह से ही धक्का मुक्की की स्थिति बनी रही. जैसे जैसे धूप तीखी हो रही थी कतारबद्ध लोगों के सब्र का पैमाना छलकने लगा. लोग तपती धूप में इस व्यवस्था को लेकर नाराजगी जता रहे थे. लोगों का कहना था कि एक ही काउंटर होने के कारण कार्य निबटाने में लोगों को काफी वक्त तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है. ऐसे में गरमी के दौरान अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की जानी चाहिए. ज्ञात हो कि यहां से तीस रुपये में उन सभी मतदाताओं को नया व रंगीन वोटर आइ कार्ड उपलब्ध कराया जाता है जिनका नाम पहले से सूची में दर्ज है. साथ ही उनको पुरा कार्ड निर्गत हो चुका है. अब इस सुविधा के लिए लोग सीधे काउंटर तक पहुंच रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version