खानपुर मोड़ पर छात्रों ने बस चालक को पीटा
खानपुर. यात्रियों की भीड़ के कारण बस नहीं रोकने से नाराज छात्रों ने गुरुवार को खानपुर मोड़ पर बस रोककर चालक की जमकर पिटाई कर दी. घायल बस चालक अविनाश ठाकुर का इलाज निजी क्लिनिक में जारी है. घटना के बाबत घायल चालक का कहना है कि दो दिनों पहले छात्रों ने बस रोकने के […]
खानपुर. यात्रियों की भीड़ के कारण बस नहीं रोकने से नाराज छात्रों ने गुरुवार को खानपुर मोड़ पर बस रोककर चालक की जमकर पिटाई कर दी. घायल बस चालक अविनाश ठाकुर का इलाज निजी क्लिनिक में जारी है. घटना के बाबत घायल चालक का कहना है कि दो दिनों पहले छात्रों ने बस रोकने के लिए अनुरोध किया था. परंतु भीड़ अधिक होने के कारण यात्री सुरक्षा को ध्यान में रख कर बस नहीं रोका. इसी बात को लेकर खार खाये छात्रों ने गुरुवार को जबरन बस रोककर मारपीट करनी शुरू कर दी. इससे वह घायल हो गया. इस बाबत संपर्क करने पर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. लेकिन अब तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने को कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है. ज्ञात हो कि छात्र प्रत्येक दिन विभिन्न यात्री वाहनों पर सवार होकर समस्तीपुर पढने आया करते हैं. इसके कारण आये दिन यात्री वाहनों के संचालकों के साथ उनकी बतकही होती रहती है. यदा कदा यह मारपीट में भी तब्दील हो जाया करती है. खानपुर मोड़ पर हुई मारपीट की घटना उसी की एक कड़ी है.