अभिलेखों का अवलोकन कर एसडीओ ने दिये कई निर्देश
फोटो संख्या : 19खानपुर. अनुमंडल पदाधिकारी कुमार देवेंद्र प्रज्जवल ने गुरुवार को स्थानीय प्रखंड, अंचल व आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं अभिलेखों की समीक्षा की. इस दौरान कर्मचारियों और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. प्रखंड कार्यालय आने वाले आम लोगों को कार्य निष्पादन में […]
फोटो संख्या : 19खानपुर. अनुमंडल पदाधिकारी कुमार देवेंद्र प्रज्जवल ने गुरुवार को स्थानीय प्रखंड, अंचल व आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं अभिलेखों की समीक्षा की. इस दौरान कर्मचारियों और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. प्रखंड कार्यालय आने वाले आम लोगों को कार्य निष्पादन में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पदाधिकारी को स्वयं ध्यान देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को ससमय कार्यालय में उपस्थित होने और कार्य निष्पादन में किसी तरह की ढिलई नहीं बरतने को कहा. एसडीओ की आगमन की सूचना मिलते ही अन्य विभागों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारियों और कर्मचारियों में हलचल देखी गयी. सभी कर्मी अपने अपने कक्ष में कार्य में व्यस्त हो गये. वहीं महिला व पुरुष वार्ड में आनन फानन में बेड चादर बिछाया जाने लगा. इससे मरीज प्रसन्न हो गये. यह देख कर अधिकतर मरीजों का कहना था कि अगर इसी तरह पदाधिकारी आये दिन आकर व्यवस्था का अवलोकन करते तो स्थिति में काफी सुधार हो सकता था. लेकिन पदाधिकारी इस ओर विशेष नजर रख नहीं पा रहे हैं. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. मौके पर बीडीओ गौरी कुमारी, सीओ कमल कुमार, प्रधान सहायक अशोक कुमार सिंह, उमेश पासवान, अंचल सहायक मोहन बैठा, आरटीपीएस सहायक रवि कुमार समेत कई कर्मी उपस्थित थे.