profilePicture

सेविका व सहायिका चयन को लेकर प्रशासन सख्त

कल्याणपुर. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका चयन में आमसभा के दौरान लगातार उपद्रव को लेकर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए दो जगहों पर आमसभा को लेकर दो सेक्शन फोर्स की तैनाती की़ कुढ़वा में जहां बरकत अली के नेतृत्व में एक सेक्शन फोर्स भेजा गया वहीं बरहेता के कबगामा में रवींद्र प्रकाश के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 7:04 PM

कल्याणपुर. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका चयन में आमसभा के दौरान लगातार उपद्रव को लेकर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए दो जगहों पर आमसभा को लेकर दो सेक्शन फोर्स की तैनाती की़ कुढ़वा में जहां बरकत अली के नेतृत्व में एक सेक्शन फोर्स भेजा गया वहीं बरहेता के कबगामा में रवींद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक सेक्शन फोर्स भेजकर शांतिपूर्ण आमसभा कराने की जिम्मेदारी दी गयी़ आमसभा के दौरान उपद्रव करने वाले को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है़ बता दें कि पिछले तीन निर्धारित बैठकों में उपद्रव होने के कारण सेविका व सहायिका का चयन नहीं किया जा सका था.

Next Article

Exit mobile version