हटेंगे अवैध रूप से निर्मित स्पीड ब्रेकर

समस्तीपुर. जिले के सड़कों पर बने अवैध रुप से स्पीड ब्रेकर पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. ऐसे स्पीड ब्रेकरों को तोड़कर सड़कों को दुरू स्त किया जायेगा. इसके लिये मुख्यालय से ऐसे स्पीड ब्रेकरों को हटाने का आदेश दिया गया है. खासकर स्कूलों, अस्पतालों के पास बने स्पीड ब्रेकरों को तोड़कर वहां से हटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 7:04 PM

समस्तीपुर. जिले के सड़कों पर बने अवैध रुप से स्पीड ब्रेकर पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. ऐसे स्पीड ब्रेकरों को तोड़कर सड़कों को दुरू स्त किया जायेगा. इसके लिये मुख्यालय से ऐसे स्पीड ब्रेकरों को हटाने का आदेश दिया गया है. खासकर स्कूलों, अस्पतालों के पास बने स्पीड ब्रेकरों को तोड़कर वहां से हटा दिया जायेगा. अवैध रुप से बने स्पीड ब्रेकरों के कारण आये दिन यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे स्पीड ब्रेकर जहां राहगीरों के लिये तो समस्या है ही साथ ही जाम का सबब भी बनती है. इस बाबत विभाग ने पथ निर्माण के साथ ही सभी संबंधित विभागों को उचित कार्रवाई करने को कहा है. जिससे ऐसे स्पीड ब्रेकर से आम लोगों को राहत मिलेगी. बताते चलें कि जिले के कई सड़कों में आम लोग स्पीड ब्रेकर बना कर पथ अवरुद्ध कर देते है. खास कर कानून रुप से अस्पतालों के आसपास के दायरे में स्पीड ब्रेकर बनाना मना है. इसमें कई जगहों पर तो पोल, खंभों को सड़कों पर रखकर सीधे ढाल दिया जाता है. इससे बाद में यह दुर्घटना का सबब बन जाती है.

Next Article

Exit mobile version