गायब अधेड़ का रेलवे ट्रैक पर मिला शव
रोसड़ा : थाना क्षेत्र के खैरा वार्ड नंबर 10 निवासी लाल बहादुर महतो (45) का शव गुरुवार की सुबह सहियार बुर्ज रेलवे ढाला के निकट क्षत विक्षत अवस्था में ग्रामीणों ने देखा़ सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है़ शव को देखने से पता […]
रोसड़ा : थाना क्षेत्र के खैरा वार्ड नंबर 10 निवासी लाल बहादुर महतो (45) का शव गुरुवार की सुबह सहियार बुर्ज रेलवे ढाला के निकट क्षत विक्षत अवस्था में ग्रामीणों ने देखा़ सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है़
शव को देखने से पता चलता है कि ट्रेन से टकरा जाने के कारण उसकी मौत हुई है़ हालांकि ग्रामीणों के बीच हत्या की भी आशंका व्यक्त की जा रही है़ इस संबंध में मृतक के पुत्र विनेश कुमार ने पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा है कि उसके पिता की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी़ कर्ज का काफी दबाव था़ कर्जा देने वाले बराबर तगादा किया करते थ़े
इस कारण पिता काफी तनाव ग्रस्त रहा करते थ़े कर्ज इतनी थी कि उसे चुकाना संभव नहीं था़ इन परेशानियों को लेकर पिता बुधवार कि शाम करीब 4़ 30 बजे तनावग्रस्त की स्थिति में घर से निकले थ़े रात भर घर नहीं लौटे सुबह छह बजे मालूम हुआ कि सहियार बुर्ज ढाला के निकट उसके पिता का शव पड़ा है़ बयान में आगे कहा है कि पिता कि मौत रेलगाड़ी से टक्कर लग जाने के कारण हो गयी है़ पुत्र ने अभी किसी भी व्यक्ति पर हत्या की आशंका व्यक्त नहीं किया है़ दूसरी ओर मृतक के दूसरे पुत्र राजेश कुमार ने बताया कि उदयपुर के दो तीन लोग पिता को जान से मार डालने की धमकी दी थी़ भूमि संबंधी मामले में पिता के ऊपर करीब दो लाख रुपये का कर्ज था़
वहीं मृतक की एक पुत्री गूंजन कुमारी ने बताया कि उसके पिता जिस व्यक्ति से रुपये लिये थ़े वह व्यक्ति पापा का पीछा कर रहे थ़े उसने बताया कि पापा के घर से निकलने के बाद यूआर कॉलेज के निकट तक पापा के रहने की जानकारी मिली थी़ उसके बाद पापा से संपर्क नहीं हो सका़
बताया जाता है कि इस भूमि से संबंधित रूपये के लेन देन को लेकर सरपंच के यहां मामला लंबित था़ इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने प्रथम दृष्ट्या इसे आर्थिक तंगी के कारण आत्म हत्या मान रहे हैं हालांकि उन्होंने यूडी केस दर्ज कर कांड की जांच भी शुरू कर दी है़