समस्तीपुर कॉलेज परिसर से कारतूस के साथ एक धराया
समस्तीपुर : मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार की देर शाम समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के परिसर से एक युवक को चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को क्या बताया है इसका तो अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. युवक जितवारपुर हसनपुर गांव […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार की देर शाम समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के परिसर से एक युवक को चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को क्या बताया है इसका तो अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. युवक जितवारपुर हसनपुर गांव निवासी रामपुकार ठाकुर के पुत्र प्रशांत कुमार उर्फ भोनू है.
पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार से लैस होकर समस्तीपुर कॉलेज मैदान में इधर उधर घूम रहा है. उसकी संदिग्ध गतिविधि को देख कर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस को देखते ही युवक इधर उधर देख कर भागने की चेष्टा करने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे कॉलेज ग्राउंड से दबोच लिया. जांच पड़ताल के क्रम में उसके पास से थ्री नट थ्री के चार कारतूस बरामद किये गये. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मुफस्सिल पुलिस का कहना है कि इस पर जीआरपी थाने में भी मारपीट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज है. इसमें 33/15 दो जून 14 को दर्ज है. इसमें स्टैंड में मारपीट का
आरोप है.