स्टेशन पर हो आरओ की व्यवस्था
डिप्टी सीएमइ ने किया जंकशन परिसर का निरीक्षण समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के डिप्टी सीएमई केएल भाटिया ने गुरुवार को स्थानीय जंकशन का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने स्टेशन पर मौजूदा व्यवस्था को और चाक-चौबंद और यात्री सुविधा से लैस करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. जानकारी के […]
डिप्टी सीएमइ ने किया जंकशन परिसर का निरीक्षण
समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के डिप्टी सीएमई केएल भाटिया ने गुरुवार को स्थानीय जंकशन का निरीक्षण किया.
इस क्रम में उन्होंने स्टेशन पर मौजूदा व्यवस्था को और चाक-चौबंद और यात्री सुविधा से लैस करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये.
जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएमइ सबसे पहले जंकशन के पूछताछ काउंटर पर पहुंचे. यहां यात्रियों को दी जाने वाली सूचना को पूरी तरह से अपडेट रखने को कहा. साथ ही ट्रेनों के आवागमन की जानकारी पल पल हासिल कर उसे प्रसारित करते रहने का निर्देश दिया.
इसके बाद उन्होंने पार्सल और डीजल लॉबी का रुख किया. यहां व्यवस्था का अवलोकन करते हुए इसे अपडेट रखने का सुझाव देते हुए जंकशन के प्लेटफॉर्म पर अवस्थित विकलांग यात्रियों के लिए बने बाथरूम में ताक -झांक किया. उसकी बद से बदतर दशा देख कर डिप्टी सीएमइ ने कड़ी नाराजगी का इजहार किया. साथ ही अविलंब उसकी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. जब वे पैसेंजर हॉल पहुंचे तो वहां की सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त की.
रिटायरिंग रूम को चकाचक देख कर प्रसन्नता जतायी.
डिप्टी सीएमइ श्री भाटिया ने निरीक्षण के दौरान यात्रियों के लिए ठंडा पानी उपलब्ध कराने को लेकर लगे पाइप की जगह आरओ लगाने का आदेश दिया. ताकि सभी यात्रियों को स्वच्छ जल उपलब्ध करायी जा सके. निरीक्षण के दौरान एएमइ रवीश रंजन, आइओडब्ल्यू अंसारी बाबू, स्टेशन अधीक्षक सतीश चंद्र श्रीवास्तव समेत कई अन्य रेल पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.