शंभूपट्टी में आग लगने से एक घर जला, महिला झुलसी

समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी गांव में गुरुवार की रात आग लगने से एक घर जल कर राख हो गया. वहीं घर की एक महिला झुलसने से जख्मी हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से आग पर काबू पाया. इस घटना में हजारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 4:04 PM

समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी गांव में गुरुवार की रात आग लगने से एक घर जल कर राख हो गया. वहीं घर की एक महिला झुलसने से जख्मी हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से आग पर काबू पाया. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य के संपत्ति नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पीडि़त लाल बहादुर सहनी है. जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की भांति ही घटना की रात लाल बहादुर की पत्नी घर में खाना पका रही थी. इसी क्रम में चूल्हे से निकली चिनगारी से घर में आग लग गयी. जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूपधारण कर लिया था. देखते ही देखते घर धू-धू कर जलने लगा. घरवालों की शोर सुनकर आसपास के लोग सजग हुए. इसके बाद आग पर काबू पाने की चेष्टा शुरू हुई. इसी बीच किसी ने सजगता का परिचय देते हुए घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि जिस स्थल पर आगलगी की घटना हुई है उससे चंद फासले पर ही पेट्रोल पंप स्थित है. लोगों ने साहस का परिचय देकर आग को काबू में कर लिया अन्यथा आग फैलने पर मुसीबत उत्पन्न हो सकती थी.

Next Article

Exit mobile version