पाठ्यक्रम को रोचक बनाने का रखें ध्यान : पांडेय

फोटो संख्या : 11समस्तीपुर. केंद्रीय विद्यालय पूर्व मध्य रेलवे में जारी स्नातक गणित शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण के तीसरे दिन संसाधक आरके पांडेय ने शिक्षकों से पाठ्यक्रम को रोचक बनाने की ओर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम जितना रोचक होगा छात्र उसे उतनी ही गहराई से समझ पायेंगे. इस क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 4:04 PM

फोटो संख्या : 11समस्तीपुर. केंद्रीय विद्यालय पूर्व मध्य रेलवे में जारी स्नातक गणित शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण के तीसरे दिन संसाधक आरके पांडेय ने शिक्षकों से पाठ्यक्रम को रोचक बनाने की ओर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम जितना रोचक होगा छात्र उसे उतनी ही गहराई से समझ पायेंगे. इस क्रम में इन्होंने डिवीजन विधि से घनमूल निकालने का तरीका बड़े ही रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया. इसके बाद सह निदेशक केएनपी सिंह ने गणित ओलंपियाड के प्रश्नों को बताया. इसके बाद केडी भगत ने प्रोवेविलिटी के बारे में विस्तार से चर्चा की. निदेशक सह प्राचार्य आरएल सिंह ने पोलीनोमियलस एवं प्रोबेबिलिटी से संबंधित प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर बड़े ही तर्क संगत तरीके से दिया. बताते चलें कि देशभर के विभिन्न राज्यों से 40 गणित शिक्षक सेवाकालीन प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए समस्तीपुर पहुंचे हुए हैं. कार्यक्रम को प्रभावशाली व सुनियोजित तरीके से चलाने की चेष्टा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version