छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला
हसनपुर (समस्तीपुर). थाना क्षेत्र के गोहा चौक स्थित शराब दुकान पर छापेमारी करने गयी पुलिस दल पर वहां के लोगों ने हमला बोल दिया. छापेमारी दल मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी थे. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वहां लोगों को बैठाकर शराब पिलाया जाता है तो उन्होंने दल बल […]
हसनपुर (समस्तीपुर). थाना क्षेत्र के गोहा चौक स्थित शराब दुकान पर छापेमारी करने गयी पुलिस दल पर वहां के लोगों ने हमला बोल दिया. छापेमारी दल मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी थे. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वहां लोगों को बैठाकर शराब पिलाया जाता है तो उन्होंने दल बल के साथ ज्योंहि छापेमारी करने पहुंचे वहां पहले से मौजूद लोगों ने लाठी डंडे के साथ पुलिस दल पर हमला बोल दिया. हालांकि पुलिस के विरोध करने पर वे लोग भागे. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया उन्हीं के आवेदन पर चौक के ही सुरेश चौधरी सहित नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी शराब दुकानों में सघन छापेमारी की जायेगी. साथ ही निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकान खोलने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके साथ ही प्रखंड के विभिन्न गांवों में जहां अवैध रुप से शराब बेचा जाता है उनके खिलाफ मुहिम चलाकर पकड़ने के लिए अभियान चलाया जायेगा.