14 व 15 को होगा बीज का वितरण
मोहिउद्दीननगर. प्रखंड के खरीफ फसल के लिए धान के बीज का वितरण शिविर में किया जायेगा. जानकारी देते हुए बीएओ नवल किशोर सिंह ने बताया कि श्रीविधि प्रत्यक्षण, जीरो टिलेज प्रत्यक्षण, पैडीट्रांसप्लांटर प्रत्यक्षण, सुगंधित धान प्रत्यक्षण, तरावरोधी धान प्रत्यक्षण, अन्तवेर्ेक्षण प्रत्यक्षण व संकर धान उत्पादन बीज का वितरण आने वाली 14 व 15 जून को […]
मोहिउद्दीननगर. प्रखंड के खरीफ फसल के लिए धान के बीज का वितरण शिविर में किया जायेगा. जानकारी देते हुए बीएओ नवल किशोर सिंह ने बताया कि श्रीविधि प्रत्यक्षण, जीरो टिलेज प्रत्यक्षण, पैडीट्रांसप्लांटर प्रत्यक्षण, सुगंधित धान प्रत्यक्षण, तरावरोधी धान प्रत्यक्षण, अन्तवेर्ेक्षण प्रत्यक्षण व संकर धान उत्पादन बीज का वितरण आने वाली 14 व 15 जून को किया जायेगा. बीएओ ने यह भी बताया कि किसान सलाहकार के हड़ताल पर जाने के कारण किसानों को फसल मुआवजा बाधित है. वैसे किसान अपना पासबुक का फोटो कॉपी स्वअभिप्रमाणित कराकर जमा करे उनका मुआवजा भेजा जायेगा.