सड़क के बीच सुरंग पगडंडियों का सहारा
विद्यापतिनगर. प्रखंड कार्यालय के सामने महाविद्यालय की ओर जाने वाली एक मात्र सड़क के बीचों बीच सुरंग ने सैकड़ों को पगडंडियों पर चलने को विवश कर दिया है़ स्थानीय प्रशासन के नाक नीचे होने वाली कठिनाई वषोंर् से आम व खास के लिए प्रीड़ादायी बना है़ इसको लेकर प्रखंड व अंचल कर्मी ने रास्ता बदला […]
विद्यापतिनगर. प्रखंड कार्यालय के सामने महाविद्यालय की ओर जाने वाली एक मात्र सड़क के बीचों बीच सुरंग ने सैकड़ों को पगडंडियों पर चलने को विवश कर दिया है़ स्थानीय प्रशासन के नाक नीचे होने वाली कठिनाई वषोंर् से आम व खास के लिए प्रीड़ादायी बना है़ इसको लेकर प्रखंड व अंचल कर्मी ने रास्ता बदला तो विद्यापति महाविद्यालय के शिक्षक छात्र ने पगडंडियों का सहारा लिया है़ बताया जाता है कि महाविद्यालय, एसएचओ आवास, कृषि संबंधी प्रखंड के कार्य, जलमीनार कर्मी का कार्यालय एवं दलित टोल के लिये मुख्य सड़क जोड़े गये पहुंच पथ का उद्देश्य सड़क में सुरंग होने के कारण समाप्त हो चुका है़ आलम वषोंर् से है़ इस ओर स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये जाने की बात स्थानीय मुखिया दीना देवी बताती हैं़ परिणाम ढाक के तीन पात बाली रही है़ सड़क पर कई लोग जख्मी हुए हैं़ बावजूद न ही इस पर अवरोधक दीवार खड़ा किया गया और नहीं किसी तरह का रोक लगाया गया है़ नहीं जानने वाले घटना के शिकार हो रहे हैं.