23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टू नाइट रोस्टर का आइस्मा ने किया विरोध

समस्तीपुर. टू नाइट रोस्टर का विरोध आइस्मा संगठन ने विरोध किया है. आइस्मा के मंडल सचिव मुद्रिंका सिंह ने डीइसी के बैठक में कहा कि अब टू नाइट रोस्टर सिस्टम नहीं चलेगा. संगठन इसका विरोध करती है. साथ ही बैठक में यह भी कहा गया कि मुक्तापुर से लेकर जोगीयारा तक यह मंडल प्रशासन इसे […]

समस्तीपुर. टू नाइट रोस्टर का विरोध आइस्मा संगठन ने विरोध किया है. आइस्मा के मंडल सचिव मुद्रिंका सिंह ने डीइसी के बैठक में कहा कि अब टू नाइट रोस्टर सिस्टम नहीं चलेगा. संगठन इसका विरोध करती है. साथ ही बैठक में यह भी कहा गया कि मुक्तापुर से लेकर जोगीयारा तक यह मंडल प्रशासन इसे ट्रायल के तौर पर चला रही है. जिसे सफल हो जाने के बाद लागू करने की बात हो सकती है. डीइसी स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की बैठक में इस तरह के कार्य लेने का विरोध किया. टू नाइट में यह सात दिन में दो जगने की बात को लेकर विरोध किया गया है. मंडल प्रशासन से मिलकर संगठन इस पर वार्ता करेगी. प्यूरीफायर लगाने की मांगसमस्तीपुर. आइस्मा के मंडल मंत्री मुंद्रिका प्रसाद सिंह ने स्टेशन कार्यरलय में प्यूरीफायर लगाने की मांग मंडल प्रशासन से की है. साथ ही शौचालय की उचित व्यवस्था कार्यालय के पास ही कराने की मांग शामिल है.आइस्मा ने मनाया विश्व पर्यावरण दिबस फोटो :12समस्तीपुर. ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के वार्षिक कार्यक्रम को लेकर विश्व पर्यावरण दिवस सिंघिया घाट स्टेशन पर मनाया गया. इसका उदृघाटन रेल अस्पताल के डॉ नीलेश कुमार ने किया. मौके पर एस एस केपी राय, आइस्मा के मंडल सचिव मुंद्रिका प्रसाद सिंह, राजीव कुमार रामाशीष, रामविवेक कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे. मंडल सचिव श्री सिंह ने कहा कि पीएम के योजना को लागू करेन के लिये पूरे देश में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. संगठन पुरे मंडल में चलायेगा. साथ ही ंसगठन के अन्य सदस्यों को कहा गया है इसे लागू करने में सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें