चिकित्सकों ने दिया अल्टीमेटम
समस्तीपुरः रेफरल अस्पताल, ताजपुर में आक्रोशित लोगों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ किए जाने एवं सर्जन डा. जवाहर लाल साहू की जमकर पिटाई किए जाने से आक्रोशित डॉक्टरों ने जिला प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. निर्धारित समय में उनकी मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति बनायी जाएगी. इतना ही नहीं डॉक्टरों […]
समस्तीपुरः रेफरल अस्पताल, ताजपुर में आक्रोशित लोगों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ किए जाने एवं सर्जन डा. जवाहर लाल साहू की जमकर पिटाई किए जाने से आक्रोशित डॉक्टरों ने जिला प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. निर्धारित समय में उनकी मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति बनायी जाएगी. इतना ही नहीं डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने की भी धमकी दी है. उक्त निर्णय बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) की समस्तीपुर इकाई की बैठक में लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला सचिव सह सर्जन डा. एभी सहाय ने कहा कि आए दिन अस्पतालों में ऑन ड्यूटी चिकित्सकों के साथ र्दुव्यवहार किया जाता है. मरीज के मरने पर जमकर हंगामा किया जाता है. लेकिन डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ठोस उपाय नहीं किया जा रहा है. ताजपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दुर्घटना में जख्मी किशोरी की मौत से आक्रोशित लोगों ने बेरहमी से डॉक्टर की पिटाई कर जख्मी कर दिया.
वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी रही. जो काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की गयी है. इसके लिए 48 घंटे का समय निर्धारित की गयी है. अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो डॉक्टर आंदोलन की अगली रणनीति बनाने को बाध्य होंगे. मौके पर पीड़ित चिकित्सक के अलावे सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. विजय कुमार वर्मा, डा. सुधा वर्मा, डा. प्रेमवर्धन, डा. मंजू सहाय, डा. उदय कुमार उदयन, डा. एसके चौधरी, डा. प्रकाश, डा. आदर्श कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.