14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में पुलिस पर हमला, मौत की अफवाह पर भड़के लोग, जीप तोड़ी

विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा गांव में भूमि विवाद में घायल व्यक्ति की मौत की अफवाह से लोगों ने शनिवार रात आरोपित युवक के घर पर जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान आरोपित की बहन को बंधक बना लिया. मौके पर पहुंची पुलिस को देख लोगों का गुस्सा पुलिस पर भी टूट पड़ा. […]

विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा गांव में भूमि विवाद में घायल व्यक्ति की मौत की अफवाह से लोगों ने शनिवार रात आरोपित युवक के घर पर जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान आरोपित की बहन को बंधक बना लिया. मौके पर पहुंची पुलिस को देख लोगों का गुस्सा पुलिस पर भी टूट पड़ा.
गुस्साये लोगों ने पुलिस वाहन पर पथराव शुरू कर दिया. इससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा. पथराव में पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गयी. बाद में स्थानीय लोगों व पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. उधर, छानबीन के दौरान घायल युवक की मौत की बात झूठी निकली. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वागांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में दो गुट भिड़ गये. मारपीट में अजय कुमार महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इलाज के लिए परिजन उसे पटना ले गये. अजय की ओर से दर्ज प्राथमिकी में सुरेशमहतो समेत सात को आरोपित किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मौत की अफवाह पर बिगड़ी बात
इसी दौरान शनिवार की देर शाम किसी ने अजय की मौत होने की अफवाह फैला दी. यह खबर सुन अजय के परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पास ही स्थित दूसरे गुट के घर पर धावा बोल दिया.
इस दौरान आरोपित के घर तोड़फोड़ भी की गयी. उसकी बहन को घर में ही बंधक बना लिया. इसी बीच पुलिस आरोपितों की तलाश करती वहां पहुंच गयी. लोग इस बात को समझ न सके और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गयी.
बाद में ग्रामीणों व पुलिस की मदद से मामला शांत हुआ. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम आरोपितों के घर में होने की खबर पर वह उन्हें गिरफ्तार करने गये थ़े जहां पहले से ही अफवाह पर लोग बवाल कर रहे थ़े उन्होंने मामले की छानबीन कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें