बीएओ को घंटों बनाया बंधक

बीज वितरण में हड़ताली कृषि सलाहकारों ने किया हंगामा बिथान : स्थानीय ई किसान भवन पर प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच सोमवार को खरीफ बीज वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्री विधि, शंकर, सुगंधित धान, मक्का आदि बीजों को विभिन्न दुकानदारों के द्वारा स्टॉल लगाकर वितरण किया जा रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:04 AM
बीज वितरण में हड़ताली कृषि सलाहकारों ने किया हंगामा
बिथान : स्थानीय ई किसान भवन पर प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच सोमवार को खरीफ बीज वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्री विधि, शंकर, सुगंधित धान, मक्का आदि बीजों को विभिन्न दुकानदारों के द्वारा स्टॉल लगाकर वितरण किया जा रहा था. इसी बीच हड़ताल पर चल रहे किसान सलहाहकारों ने ई किसान भवन पहुंच कर बीज वितरण का विरोध करना शुरू कर दिया.
साथ ही बीएओ मो़ जावेद हसन, कृषि समन्वयक राकेश कुमार एवं रविशंकर को ई किसान भवन के भीतर बंदकर गेट पर ताला लगाकर घंटों बंधक बनाये रखा. इसकी सूचना बीएओ ने दूरभाष से जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद एवं बीडीओ आर. राज को दी.
बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूरभाष पर ही कृषि सलाहकारों से वार्ता कर ताला खुलवाया. किसान सलाहकार संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में पहुंचे किसान सलाहकारों ने तालाबंदी कर किसानों के बीच बीज वितरण नहीं होने दिया और स्टॉल लगाये दुकानदारों के बीच जमकर हंगामा कर उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया. इस भीषण गर्मी के बाबजूद प्रखंड क्षेत्र के दूर-दूर से आये किसानों को बिना बीज लिए खाली हाथ लौटना पड़ा.
किसान सलाहकारों का कहना है कि जब तक उनकी मांग सरकार द्वारा नहीं पूरी की जाती है, तब तक खरीफ बीज वितरण समेत अन्य कार्यों का बहिष्कार किया जायेगा. यहां बता दें कि किसानों सलाहकार विगत 22 मई से हड़ताल पर हैं. बीएओ ने बताया कि 10 किसानों के बीच 6-6 किलो बीज प्रति किसान परमिट के द्वारा वितरण किया गया. वितरण कार्य के समय ही सलाहकारों ने हंगामा मचाते हुए वितरण का विरोध किया.
जिससे बीज वितरण का कार्य बाधित हो गया. वहीं एक स्टॉल विक्रेता दुर्गा कृषि केन्द्र के द्वारा किसानों को बीज के साथ अपने स्तर से टॉर्च का वितरण करने की शिकायत मिलने पर बीएओ ने फटकार लगाते हुए ऐसा करने से मना किया गया. मो़ कलाम, रामजी साह, रंजीत महतो, संजय गुप्ता, कमलदेव यादव आदि किसानों ने बताया कि इस भीषण गर्मी के बाबजूद ई किसान भवन पहुंचने के बाद बीज नहीं मिलने पर निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
मौके पर किसान सलाहकार पवन कुमार रजक, शत्रुधन कुमार, चन्द्रदेव राम, अजीत कुमार, अजरुन पंडित, राजेश कुमार, राजीव राम, नरेश रजक, स्टॉल दुकानदारों में दिलीप फर्टिलाइजर हसनपुर, दीपक कृषि केन्द्र, कृष्णदेव खाद बीज भंडार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version