विधानसभा चुनाव में सभी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी नेपीपा
समस्तीपुर. नेशनल पीपुल्स पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. जिले के दस विधानसभा सीटों पर कमेटी बना कर इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसकी जानकारी पार्टी जिला कमेटी की बैठक में नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दी. मौके पर उपस्थित प्रदेश नेता राज किशोर यादव ने […]
समस्तीपुर. नेशनल पीपुल्स पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. जिले के दस विधानसभा सीटों पर कमेटी बना कर इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसकी जानकारी पार्टी जिला कमेटी की बैठक में नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दी. मौके पर उपस्थित प्रदेश नेता राज किशोर यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पीए संगमा के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा. आगामी नौ अगस्त को समस्तीपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया जायेगा. 16 अगस्त को दरभंगा में सम्मेलन होगा. बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार भार्गव ने की. मौके पर रुपेश कुमार, मनीष कुमार, उमाशंकर झा, मणिकांत, सोनू, कुमार गौरव, अखिलेश, अमरेश, रामवृक्ष राय, शिवजी राय, मिंटू कुमार, अरविंद्र, सूर्यकांत निराला, मुकेश कुमार, नरेश राय, पिंटू भगत, शिवजी सहनी, सुरेश राय, मनोज सहनी, मो. गुड्डू, मो. इस्फाक आदि थे.