हड़ताल पर गये मिड डे मील प्रभारी
समस्तीपुर. बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के राज्य इकाई के आह्वान पर जिले में एमडीएम योजना के तहत सभी कार्यरत कर्मियों ने मंगलवार से अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गये. सरकार के प्रधान सचिव सह सदस्य, उच्च स्तरीय समिति के पत्रालोक में निदेशक एमडीएम योजना द्वारा प्रखंड स्तर से […]
समस्तीपुर. बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के राज्य इकाई के आह्वान पर जिले में एमडीएम योजना के तहत सभी कार्यरत कर्मियों ने मंगलवार से अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गये. सरकार के प्रधान सचिव सह सदस्य, उच्च स्तरीय समिति के पत्रालोक में निदेशक एमडीएम योजना द्वारा प्रखंड स्तर से राज्य कार्यालय तक कार्यरत कर्मियों के संबंधित वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना था. परंतु योजना समिति के अंतर्गत संविदा पर नियमित करने के लिए शून्य कर्मी होना प्रतिवेदिन किया गया है. इस कारण से सभी संविदा क र्मी हड़ताल पर चले गये. नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रीतम प्रकाश ने की. उनकी मांगों में अनुबंध पर पदस्थापित लेखा पदाधिकारी, लेखापाल, कार्यालय सहायक समेत सभी कर्मियों की सेवा नियमित करने, सामान्य प्रशासन विभाग व कार्मिक विभाग के द्वारा सरकारी सेवकों को दी जा रही सुविधाओं का लाभ देने, सरकारी कर्मियों की तरह सेवा शर्त नियमावली लागू करने, कंडिका 1 में अंकित सभी कर्मियों के लिए अनुकंपा का प्रावधान करने व क्षेत्र भ्रमण के लिए वाहन, चालक व ईंधन देने की मांग शामिल है. मौके पर सुनील कुमार, संतोष कुमार धीरज, रिपुसूदन कुमार, गांधी राय, प्रमोद कुमार राय, हरेराम मिश्र, सुरेंद्र पासवान, राजीव कुमार वर्मा, पंकज कुमार रमानी, सुरेंद्र प्रसाद राय, मधुरंजन कुमार, दिनेश कुमार, रंजीत राम, लालबाबू दास, जितेंद्र कुमार मालाकार आदि थे.