बिना टेंडर का चल रहा पे एंड यूज शौचालय

फोटो संख्या : 9निर्धारित दर से ज्यादा पैसा लेने की कई हुई शिकायत डीसीएम ने कहा जांच के बाद होगी प्रक्रिया समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन का पे एंड यूज शौचालय बिना टेंडर का चल रहा है. यात्री महंगे दर पर इसका उपयोग करने को बाध्य हैं. जीएम से लेकर डीआरएम तक भी जंकशन का निरीक्षण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 1:05 PM

फोटो संख्या : 9निर्धारित दर से ज्यादा पैसा लेने की कई हुई शिकायत डीसीएम ने कहा जांच के बाद होगी प्रक्रिया समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन का पे एंड यूज शौचालय बिना टेंडर का चल रहा है. यात्री महंगे दर पर इसका उपयोग करने को बाध्य हैं. जीएम से लेकर डीआरएम तक भी जंकशन का निरीक्षण कर चुके हैं. लेकिन हैरतअंगेज इस बात है कि पूर्व में कई बार यात्रियों ने निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसा लेने की शिकायत कर चुके हैं. जुर्माना भी होता है लेकिन सिर्फ कागजों पर. पूछने पर डीसीएम वीरेंद्र मोहन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अगली प्रक्रिया की जायेगी. बता दें कि यात्रियों की सुविधा को लेकर रेल प्रशासन ने प्लेटफॉर्म एक के पास मुसाफिर खाना के पास इसे बनाया था. लेकिन अब 2014 के 6 महीने में इसका टेंडर होने की प्रक्रिया विभाग के पेच में फंसा है. जबकि रेल प्रशासन यात्रियों को सुविधा देने की बात को लेकर कहती है यह उसकी पहली प्राथमिकता है. मंडल मुख्यालय का ए ग्रेड स्टेशन का जंकशन को दर्जा प्राप्त है. लेकिन आज भी संसाधन के अभाव में यह स्टेशन कई सुविधाओं के अभाव में है. सूत्रों की बातों पर विश्वास करें तो जब से पे एंड शौचालय जंकशन पर बना है तब से एक शाौचालय का रूम बंद है. कहा यह भी जा रहा है कि शौचालय के पानी निकासी व मल निकासी की समस्या भी आज तक बरकरार है. जबकि संवेदक ने एसएस से लेकर डीआरएम कार्यालय के बाबुओं के टेबुल का चक्कर लगाकर लिखित रूप से टंकी सफाई को लेकर कई बार शिकायत की है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ. यदि हुआ भी तो वह सामने नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version