ट्रांसफार्मर लग जाने से आंदोलन स्थगित
ताजपुर. प्रखंड क्षेत्र के रहीमाबाद पंचायत में स्टेट बोरिंग के पास स्थित जले ट्रांसफॉर्मर को बदल दिये जाने से उपभोक्ताओं ने चैन की सांस ली है. ट्रांसफॉर्मर जले रहने से भीषण गरमी में बिजली से वंचित उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. भाकपा माले व इंनौस ने भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले […]
ताजपुर. प्रखंड क्षेत्र के रहीमाबाद पंचायत में स्टेट बोरिंग के पास स्थित जले ट्रांसफॉर्मर को बदल दिये जाने से उपभोक्ताओं ने चैन की सांस ली है. ट्रांसफॉर्मर जले रहने से भीषण गरमी में बिजली से वंचित उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. भाकपा माले व इंनौस ने भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने पर आंदोलन चलाने व पुतला दहन करने की चेतावनी दे रखी थी. जले ट्रांसफॉर्मर बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दिये जाने से भाकपा माले व इनौस ने विभाग के विरोध में पुतला दहन कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. जानकारी देते हुए इनौस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, शिव बालक केसरी आदि ने बताया कि विभाग ने ट्रांसफॉर्मर को बदलकर सैंकड़ों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की है. नेताओं ने विभाग का पास जले ट्रांसफॉर्मर को भी जल्द से जल्द बदलने की मांग की है.