सहायकों ने लंबित मांगों को ले जारी रखा धरना
फोटो संख्या : 5समस्तीपुर. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दूसरे दिन कार्यपालक सहायकों ने अपनी पूर्व से लंबित मांगों के समर्थन में समाहरणालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा. धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता प्रशांत कुमार ने की. गोपगुट के महासचिव हरिकांत झा ने सरकार के द्वारा कर्मचारी के विरोध में बनायी […]
फोटो संख्या : 5समस्तीपुर. राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दूसरे दिन कार्यपालक सहायकों ने अपनी पूर्व से लंबित मांगों के समर्थन में समाहरणालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा. धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता प्रशांत कुमार ने की. गोपगुट के महासचिव हरिकांत झा ने सरकार के द्वारा कर्मचारी के विरोध में बनायी गयी नीतियों की निंदा की. उन्होंने कहा कि जब तक कार्यपालक सहायकों की सेवा स्थायी नहीं की जाती है जब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. वहीं आइटी मैनेजर के द्वारा मनमानी रवैया अपनाते हुए धरना पर मौजूद सभी विभागों के कार्यपालक सहायकों की संख्या को मात्र 12 दिखाते हुए प्रतिवेदन भेजा गया है. यह धरना विरोधी व कार्यपालक सहायक के आंदोलन को दबाने की प्रयास है. अगर सरकार को संशोधित प्रतिवेदन नहीं भेजा गया तो पटना स्थित फूलवारी शरीफ स्थित प्रखंड कार्यालय पर अनशन स्थल बना दिया जायेगा और इसकी जारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष, रोहित कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार, अजीत कुमार, दीपक कुमार, मेधा बिहारी, आशीष समेत दर्जनों कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.