बीड़ी मजदूर फेडरेशन की बैठक
दलसिंहसराय. बिहार राज्य बीड़ी मजदूर फेडरेशन की स्थानीय शाखा की बैठक भाकपा कार्यालय पर गजनफर नवाब की अध्यक्षता में हुई इसमें 1-2 को मंसूरचक में राज्य सम्मेलन करने, बीड़ी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर 16 जून को एस के नसीरूददीन बीड़ी कंपनी के राज्य के सभी कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया़ […]
दलसिंहसराय. बिहार राज्य बीड़ी मजदूर फेडरेशन की स्थानीय शाखा की बैठक भाकपा कार्यालय पर गजनफर नवाब की अध्यक्षता में हुई इसमें 1-2 को मंसूरचक में राज्य सम्मेलन करने, बीड़ी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर 16 जून को एस के नसीरूददीन बीड़ी कंपनी के राज्य के सभी कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया़ बीड़ी श्रमिकों के परिचय पत्र जारी करने, आवास योजना के आवेदन पूर्ववत रखने,व छात्रवृति योजना को नियमित करने की मांग कल्याण आयुक्त से की गयी़ फेडरेशन महासचिव रामदेव सहनी , कार्यकारी महासचिव राम विलास शर्मा ,शिवचंद्र महतो, मो युनूस रहमत अंसारी मो अयूब, समेतअन्य ने अपने अपने जिले से संबंधित समस्याओं को बैठक में रखा़