राजीव ने उठाया वरुणा पुल बनाने का बीड़ा
विज्ञापनदाता की खबर प्रमुखता से लगा देंगे फोटो : 2011 जून से शुरू होगा पुल का काम हसनपुर, शिवाजीनगर में हुआ जनप्रतिनिधि समागम का आयोजनसमस्तीपुर. वर्षों से उपेक्षित पड़े वरुणा पुल निर्माण का बीड़ा अब भाजपा नेता राजीव रंजन ने उठाया है. उन्होंने बताया कि आगामी 11 जून से पुल का निर्मरण शुरु होगा. इसमें […]
विज्ञापनदाता की खबर प्रमुखता से लगा देंगे फोटो : 2011 जून से शुरू होगा पुल का काम हसनपुर, शिवाजीनगर में हुआ जनप्रतिनिधि समागम का आयोजनसमस्तीपुर. वर्षों से उपेक्षित पड़े वरुणा पुल निर्माण का बीड़ा अब भाजपा नेता राजीव रंजन ने उठाया है. उन्होंने बताया कि आगामी 11 जून से पुल का निर्मरण शुरु होगा. इसमें वे स्वयं भी श्रमदान करेंगे. उन्होंने बताया कि वरुणा पुल जिले के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा है अबतक कई बार पुल का निर्माण शुरू हुआ लेकिन पूर्ण नहीं हो सका. फिलहाल पुराने के पुल के पास ही डायवर्सन बनाकर नया मार्ग बनाया जायेगा. ताकि इस पथ पर बड़े वाहनों का परिचालन शुरू हो सके. इससे पूर्व मंगलवार को जनप्रतिनिधि समागम समारोह के तहत शिवाजीनगर और हसनपुर पहुंच कर राजीव रंजन से जनप्रतिनिधियों से समस्तीपुर के विकास के लिये सहयोग मांगा. इस अवसर पर लालजी, सरायरंजन के उपप्रमुख सीताराम राय, दीपक कुमार, समेत कई लोग मौजूद थे. भाजपा नेता ने अपने निजी कोष से सरायरंजन प्रखंड कार्यालय में वाटर कूलर,प्रमुख और उप प्रमुख के कार्यालय में एसी लगवाया है जिससे यहां आने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके. हसनपुर : प्रखंड के प्रखंड प्रमुख बुल्लु दास के प्रतिष्ठान पर विधान पार्षद के संभावित प्रत्याशी राजीव रंजन पहुंचकर समर्थन करने की अपील की. राजीव रंजन ने बताया कि पूर्व के विधान पार्षद के द्वारा एक भी विकास कार्य नहीं कराये गये. उन्होंने बताया कि वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि एक भी चापाकल नहीं दिया गया. मौके पर प्रमुख बुल्लु दास, उपप्रमुख विनोद कुमार यादव, विनोद कुमार सिंह मुन्ना, जिला पार्षद मनीष कुमार रजक, विकास कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.