विक्षिप्त महिला का मिल गया अपना बच्चा

पूसा. थाना क्षेत्र के अनुमंडल अस्पताल से बच्चा लेकर भाग रही विक्षिप्त महिला का अपना बच्चा मिल गया. जानकारी के अनुसार बांद्रा प्रखंड के पास रह रहे ससुर राम प्रसाद पासवान ने इस विक्षिप्त महिला पिंकी पासवान के बच्चे को घर से लेकर थाने पर दिया. उक्त महिला ने विक्षिप्तता अवस्था में अनुमंडल अस्पताल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 1:05 PM

पूसा. थाना क्षेत्र के अनुमंडल अस्पताल से बच्चा लेकर भाग रही विक्षिप्त महिला का अपना बच्चा मिल गया. जानकारी के अनुसार बांद्रा प्रखंड के पास रह रहे ससुर राम प्रसाद पासवान ने इस विक्षिप्त महिला पिंकी पासवान के बच्चे को घर से लेकर थाने पर दिया. उक्त महिला ने विक्षिप्तता अवस्था में अनुमंडल अस्पताल से रोते बच्चे को चुप करने की नियति से गोद में उठा लिया तथा बहार की ओर चल परी इतनाही में अस्पताल में बच्चे का अविभावक बच्चे चुराकर ले भागने की हल्ला शुरू कर दिया. उसका बच्चा तो बगल के बांध किनारे थाने के सहयोग से मिल गया. लेकिन उक्त विक्षिप्त महिला बच्चे की मांग करती रही साथ ही रोते रोते बेचैन थी. इस महिला के पति , गोतनी, भैसुर अपने ग्रामीणों के साथ थाने पहुच कर उसका अपना बच्चा दिया. साथ ही कहा की लगभग दस रोज़ पूर्व से हमारी बहु विक्षिप्त हो गयी है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने कहा की दोनों का ही अपना अपना बच्चा मिल गया. सभी को सकुशल घर भेज दिया गया.अज्ञात लावारिस शव की हुई पहचानपूसा. थाना क्षेत्र के दिघरा गावं से बरामद हुए अज्ञात शव की पहचान ठहरा गोपालपुर निवासी राम सागर सिंह के रूप में कर लिया गया. अंत्यपरीक्षण के उपरांत थाने रखे गए शव पुत्र नगीना प्रसाद सिंह के सपुर्द कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version