20 बड़े बकायेदारों की संपत्ति होगी जब्त
समस्तीपुर. जिला सहकारिता बैंक अपने कर्ज की वसूली के लिये जल्द ही बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसेगा. इनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. इस बाबत जिला सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक नयन प्रकाश ने बताया कि इन बकायेदारों पर बैंक की 29138837 रुपये की राशि बकाया है. इनका संपत्ति को बैंक से […]
समस्तीपुर. जिला सहकारिता बैंक अपने कर्ज की वसूली के लिये जल्द ही बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसेगा. इनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. इस बाबत जिला सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक नयन प्रकाश ने बताया कि इन बकायेदारों पर बैंक की 29138837 रुपये की राशि बकाया है. इनका संपत्ति को बैंक से जोड़ने का आदेश मुख्यालय से दिया गया है. कई बकायेदारों पर तो वर्ष 2002 से बैंक की राशि बकाया है. इनमें कई जहां निजी उद्योग धंधे से जुड़े है. वहीं बिहार राज्य चीनी मिल पर भी बैंक की राशि बकाया है. बताते चले कि सहकारिता बैंक के एनपीए में यह बकायेदार लगातार सेंध लगा रहे है. जिससे बैंक की आय व्यय खाता का ग्राफ नीचे गिर रहा है. वहीं बैंक को राशि वसूली से इनमें सुधार आयेगी.