स्वराज ट्रैक्टर शो रुम का हुआ शुभारंभ

फोटो संख्या : 15 रोसड़ा. शहर के पुरानी बस स्टैंड परिसर स्थित मेसर्स सोना इंटरप्राइजेज में बुधवार को स्वराज टै्रक्टर के शो रुम का शुभारंभ किया गया़ जिसका उद्घाटन स्वराज टै्रक्टर के रिजनल मैनेजर सच्चिदानंद मिश्रा ने किया़ इस अवसर पर रिजनल मैनेजर श्री मिश्रा ने कहा कि स्वराज देश की सबसे ज्यादा भरोसेमंद टै्रक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या : 15 रोसड़ा. शहर के पुरानी बस स्टैंड परिसर स्थित मेसर्स सोना इंटरप्राइजेज में बुधवार को स्वराज टै्रक्टर के शो रुम का शुभारंभ किया गया़ जिसका उद्घाटन स्वराज टै्रक्टर के रिजनल मैनेजर सच्चिदानंद मिश्रा ने किया़ इस अवसर पर रिजनल मैनेजर श्री मिश्रा ने कहा कि स्वराज देश की सबसे ज्यादा भरोसेमंद टै्रक्टर है़ यह अपने श्रेणी की सबसे मजबूत और किफायती टै्रक्टर है. इसलिए आज यह देश के किसानों की पहली पसंद बन गयी है. उद्घाटन के अवसर पर एक टै्रक्टर की बिक्री की गयी. ग़्राहक मनोज कुमार महतो के द्वारा टै्रक्टर खरीदे जाने पर रिजनल मैनेजर ने चाबी सौंपते हुए उन्हें उपहार स्वरूप एक मोबाइल और चांदी का सिक्का भेंट किया़ मौके पर टेरिटोरी मैनेजर राजीव रंजन, संजय कुमार, डीलर अंजनी कुमार मिश्र, रवीन्द्र कुमार, आनंद मिश्रा, राजेंद्र दास, घनश्याम चौधरी, राकेश कुमार, राजू झा, पाकिजा, करन राज आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version