हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन : स्वच्छता के बाद भी गंदगी का अंबार
फोटो संख्या : 3अधिकारी आते हैं तो चकाचक, फिर वही हालप्रतिनिधि, हसनपुर भारत सरकार का स्वच्छता कार्यक्रम उनके ही उपक्रम हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ रहा है. यहां के बुद्धिजीवियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये गये इस कार्यक्रम के शुरू करने के साथ ही स्टेशन के बाहरी व […]
फोटो संख्या : 3अधिकारी आते हैं तो चकाचक, फिर वही हालप्रतिनिधि, हसनपुर भारत सरकार का स्वच्छता कार्यक्रम उनके ही उपक्रम हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ रहा है. यहां के बुद्धिजीवियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये गये इस कार्यक्रम के शुरू करने के साथ ही स्टेशन के बाहरी व भीतरी परिसर में रेल कर्मियांे के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें बाजार के बुद्धिजीवियों ने रेलकर्मियों के आग्रह पर इसमंे हिस्सा लिया. लोगों का कहना है कि इस कार्यक्रम के शुरू होने के समय बीतने के साथ ही रेलकर्मी अपने आप को इस अभियान से अलग करने लगे. लोगों ने बताया कि जब किसी विभागीय पदाधिकारी के आने की सूचना होती है तो स्टेशन के बाहरी व भीतरी परिसर को ऐसे साफ किया जाता है कि वहां लोग नीचे में बैठने में आनंद की अनुभूति पाते हैं. अधिकारी के चले जाने के बाद रेल कर्मी सफाई व्यवस्था को इस कदर भूल जाते हैं कि स्टेशन परिसर पर गंदगी का अंबार लग जाता है जहां यात्रा करने वाले लोगों को खड़ा होने में परेशानी होती है. यहां के लोग रेल प्रशासन से गुहार लगायी है कि सरकार के अहम कार्यक्रम स्वच्छता कार्यक्रम के पालन करते हुए स्टेशन को साफ रखने की अपील की है. इस बाबत पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक पीके सिन्हा ने बताया कि प्रतिदिन स्टेशन की सफाई करायी जाती है लेकिन स्टेशन पर यात्रा करने वाले यात्री के द्वारा गंदा कर दिया जाता है.